विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2015

नेपाल के साथ अपनी सीमाएं खोलने के लिए तेज कोशिशें कर रहा है चीन

नेपाल के साथ अपनी सीमाएं खोलने के लिए तेज कोशिशें कर रहा है चीन
नेपाल में आंदोलन करते मधेसी
बीजिंग: चीन ने सोमवार को कहा कि नेपाल के नए संविधान को लेकर प्रदर्शन के चलते भारतीय सीमा के जरिये वस्तुओं और ईंधन की आपूर्ति रुकने के बाद से वह इस हिमालयी राष्ट्र के साथ अपनी सीमाएं फिर से खोलने की कोशिशों में तेजी ला रहा है।

चीनी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने संवाददाताओं से कहा, 'चीन संचार एवं व्यापार सुनिश्चित करने के लिए यथाशीघ्र मार्ग दोबारा खोलने की कोशिशें तेज कर रहा है।' जबरदस्त भूकंप के बाद बंद मार्ग को दोबारा खोलने की चीनी कोशिशों और मधेसियों के आंदालेन के चलते भारत से आपूर्ति रुकने के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने यह कहा।

चीन-नेपाल सीमा तिब्बत में काफी ऊंचाई पर स्थित है। यह अप्रैल में आए भूकंप में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और फिलहाल बंद है। इसके बंद होने के चलते भूमि मार्ग से वस्तुओं के लाने ले जाने की संभावना बंद है। नेपाल में चल रहे आंदोलन में 40 से अधिक लोग मारे गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, चीन, मधेसी आंदोलन, Nepal, China, Madhesi Agitation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com