
प्रतिकात्मक चित्र
बीजिंग:
चीन के गांसू प्रांत में प्राथमिक स्कूल के एक शिक्षक को 26 नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म करने और यौन उत्पीड़न करने के जुर्म में मृत्युदंड दिया गया है।
प्राथमिक स्कूल के शिक्षक रहे ली जिशुन को तियांशुई सिटी के इंटरमीडियट पीपुल्स कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई, जिसके बाद सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट (एसपीसी) ने भी मौत की सजा पर मुहर लगा दी।
अदालत ने ली को 2011 से 2012 के दौरान चार से 11 साल की उम्र की 26 लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने का दोषी माना।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, उसने लड़कियों की छोटी उम्र का फायदा उठाया और कक्षाओं तथा छात्रावास में वारदात को अंजाम दिया।
एसपीसी के एक न्यायाधीश ने कहा कि ली ने जो किया और उसका समाज पर जो असर पड़ा, इसके कारण उसे कठोर सजा दी गयी है।
प्राथमिक स्कूल के शिक्षक रहे ली जिशुन को तियांशुई सिटी के इंटरमीडियट पीपुल्स कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई, जिसके बाद सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट (एसपीसी) ने भी मौत की सजा पर मुहर लगा दी।
अदालत ने ली को 2011 से 2012 के दौरान चार से 11 साल की उम्र की 26 लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने का दोषी माना।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, उसने लड़कियों की छोटी उम्र का फायदा उठाया और कक्षाओं तथा छात्रावास में वारदात को अंजाम दिया।
एसपीसी के एक न्यायाधीश ने कहा कि ली ने जो किया और उसका समाज पर जो असर पड़ा, इसके कारण उसे कठोर सजा दी गयी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीन, चीन में बलात्कार, टीचर ने किया रेप, 26 बच्चियों से रेप, China, China Rape, School Teacher Executed