विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2017

चीन ने भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए नाथूला दर्रा दोबारा खोलने के संकेत दिए

चीन ने कहा है कि वह नाथूला दर्रा दोबारा खोलने के लिए भारत से वार्ता करने को तैयार है.

चीन ने भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए नाथूला दर्रा दोबारा खोलने के संकेत दिए
फाइल फोटो
बीजिंग: चीन ने डोकलाम विवाद के चलते भारतीय तीर्थयात्रियो के लिए बंद किए नाथूला दर्रा को दोबारा खोलने के संकेत दिए हैं. चीन ने कहा है कि वह नाथूला दर्रा दोबारा खोलने के लिए भारत से वार्ता करने को तैयार है. चीन ने डोकलाम विवाद के चलते यह मार्ग जून के मध्य में बंद कर दिया था. यह विवाद उस समय शुरू हुआ था, जब 16 जून को भारतीय सेना ने डोकलाम में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा बनाए जा रही सड़क का काम रुकवा दिया था. चीन ने जवाब में नाथूला दर्रे के जरिए भारतीय तीर्थयात्रियों का प्रवेश रोक दिया था. भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सरकार ने सिक्किम में नाथूला दर्रे के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा रद्द कर दी थी.

यह भी पढ़ें: डोकलाम का दोहराव न होने देने पर सहमत हुए शी चिनफिंग और नरेंद्र मोदी

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, 'चीन नाथुला दर्रा दोबारा खोलने और भारतीय तीर्थयात्रियों से जुड़े अन्य मुद्दों के संदर्भ में भारत के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं.' भारत और चीन के बीच बीते दो से अधिक महीने तक चले डोकलाम विवाद को पिछले महीने सुलझा लिया गया था. गेंग ने कहा, 'लंबे समय तक चीन ने भारतीय तीर्थयात्रियों को आवश्यक सुविधा पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं.'

VIDEO : ब्रिक्स में भारत और चीन के द्विपक्षीय वार्ता
उन्होंने कहा, "चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुए समझौते के मुताबिक और इस तथ्य के साथ कि भारत-चीन सीमा के पश्चिमी छोर को दोनों पक्ष सहमत हैं. चीन पहले भी भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए नाथूला दर्रा खोलता आया है.'
(इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com