चीन (China) के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका (US) की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) पर शुक्रवार को प्रतिबंध (Sanctions) लगाने की घोषणा की. चीन की यह घोषणा इस हफ्ते हुई उनकी ताइवान यात्रा (Taiwan Visit) के बाद आई है. नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा ने चीन को इतना भड़का दिया है कि उसे ताइवान के नज़दीक ताकत प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पेलोसी चीन के आंतरिक मामलों में गंभीर तौर से हस्तक्षेप कर रही थीं और चीन की संप्रभुता और सीमाई समग्रता को कम कर रहीं थीं, इस कारण चीन पेलोसी और उनके निकट परिवार पर प्रतिबंध लगाएगा.
चीन ने पिछले कुछ सालों में कई अमेरिकी अधिकारियों पर अपने कथित हित के खिलाफ काम करने, शिनजियांग और हॉन्ग-कॉन्ग के मानवाधिकारों पर बोलने के लिए प्रतिबंध लगाए हैं कई बार यह भी नहीं बताया जाता कि क्या प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं.
मार्च में इस साल चीन ने कहा कि "वो अमेरिकी अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगा रहा है जो कथित तौर से चीन में मानवाधिकारों के मुद्दे पर झूठ बोल रहे थे." चीन ने लेकिन इस सूचि को सार्वजनिक नहीं किया.
पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो पर भी चीन प्रतिबंध लगा चुका है. इन लोगों पर चीन में प्रवेश करने और चीनी संस्थानों के साथ व्यापार करने से प्रतिबंधित किया गया था.
चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और उसका कहना है कि ताइवान को एक दिन चीन में पूरी तरह से मिलना होगा चाहें ऐसा बलपूर्वक ही क्यों ना करना पड़े.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं