विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2016

चीन ने कहा, भारत और जापान पड़ोसियों की ‘चिंताओं’ का सम्मान करें

चीन ने कहा, भारत और जापान पड़ोसियों की ‘चिंताओं’ का सम्मान करें
जापान की यात्रा पर रवाना होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
बीजिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जापान दौरा शुरू होने के साथ चीन ने आज कहा कि नई दिल्ली और टोक्यो के सामान्य रिश्ते बनाने में उसे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उनको पड़ोसियों की ‘वाजिब चिंताओं’ का सम्मान करना चाहिए.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘दोनों नेता चाहें कुछ भी चर्चा करें, हम इस बात का संज्ञान लेते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी जापान यात्रा की शुरूआत करेंगे. हमें अपने पड़ोसियों के आपस में सामान्य रिश्ते बनाने से कोई दिक्कत नहीं है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम आशा करते हैं कि जब वे अपने संबंध विकसित करते हैं तो वे अपने पड़ोसियों की वाजिब चिंताओं का सम्मान करेंगे और क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता में योगदान देंगे.’’ लू ने उन खबरों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि भारत जापान से यूएस-2 शिनमायवा विमान खरीदेगा. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि यह महज अटकल है.

सितम्बर महीने में चीनी विदेश मंत्रालय ने उन खबरों पर तल्ख प्रतिक्रिया व्यक्त की थी जिनमें कहा गया था कि जापान ने भारत को किफायती दर पर भारत को हथियार बेचने की योजना बनाई है. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने 13 सितम्बर को कहा था, ‘‘हमें एक सरकार के दूसरे के साथ सहयोग या फिर रक्षा सहयोग से कोई आपत्ति नहीं है. परंतु अगर यह रिपोर्ट सही है कि कोई अशोभनीय कदम उठाया गया है तो यह बहुत निराशाजनक है.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा, चीन, चीन का बयान, पड़ोसी देश, PM Narendra Modi, Japan Tour, China, Statement Of China, Neighbor Countries
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com