
प्रतीकात्मक फोटो
बीजिंग:
चीन के शांक्सी प्रांत में गुरुवार रात एक एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए.
पढ़ें- चीन में भूकंप पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 'सिना वीबो' पर दुख जताया
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दुर्घटना उस समय हुई जब एक कोच शियान-हैनझोंग एक्सप्रेसवे के किनलिंग सुरंग के दीवार से जा टकराई.
वीडियो- भारतीय सेना किसी भी चुनौती का सामना कर सकती है, जेटली
शांक्सी के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के मुताबिक, कोच सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू सिटी से हेनान प्रांत के लुओयांग शहर की ओर जा रहा था. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बचाव कार्य चल रहा है.
पढ़ें- चीन में भूकंप पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 'सिना वीबो' पर दुख जताया
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दुर्घटना उस समय हुई जब एक कोच शियान-हैनझोंग एक्सप्रेसवे के किनलिंग सुरंग के दीवार से जा टकराई.
वीडियो- भारतीय सेना किसी भी चुनौती का सामना कर सकती है, जेटली
शांक्सी के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के मुताबिक, कोच सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू सिटी से हेनान प्रांत के लुओयांग शहर की ओर जा रहा था. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बचाव कार्य चल रहा है.