प्रतीकात्मक चित्र
बीजिंग:
चीन ने रविवार को दो अमेरिकी युद्धपोतों के अपने जल क्षेत्र जिशा द्वीप समूह में प्रवेश पर कड़ा विरोध जताया.समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विदेश मंत्री लू कांग ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि चीन की सरकार की अनुमति लिए बिना रविवार को अमेरिकी युद्ध पोतों ने चीनी जल क्षेत्र के जिशा द्वीप समूह में प्रवेश किया और चीनी नौसेना ने अमेरिका के युद्धपोतों की पहचान की और चेतावनी देते हुए उन्हें वहां से हटने के लिए कहा.लू ने कहा, "चीन अमेरिका से इस तरह के उकसावे वाली गतिविधियों को फौरन रोकने का आग्रह करता है, जो चीन की संप्रभुता का उल्लंघन है और देश की सुरक्षा के लिए खतरा है."उन्होंने कहा कि चीन देश की राष्ट्रीय संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाता रहेगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)