विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2014

भारत की आपत्तियों को दरकिनार कर चीन, पाकिस्तान ने आर्थिक गलियारा परियोजना की शुरुआत की

भारत की आपत्तियों को दरकिनार कर चीन, पाकिस्तान ने आर्थिक गलियारा परियोजना की शुरुआत की
इस्लामाबाद/बीजिंग:

भारत की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए चीन और पाकिस्तान ने अरबों डॉलर की आर्थिक गलियारा परियोजना शुरू कर दी है। यह परियोजना पाक अधिग्रहित कश्मीर से होकर गुजरेगी। इस परियोजना के तहत चार लेन के वाहन मार्ग की आधारशिला रखी गई है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को देश के पश्चिमोत्तर में वाहन मार्ग के एक खंड की आधारशिला रखी, जिससे चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) समझौते के क्रियान्वयन का संकेत मिलता है।

खैबर पख्तुनख्वा प्रांत में 60 किलोमीटर लंबे चार लेन के वाहन मार्ग पर 29.7 करोड़ डॉलर की लागत आएगी और इसे पूरा होने में दो साल लगेगें।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, शरीफ ने इस महीने की शुरुआत में अपनी चीन यात्रा के दौरान 45.6 अरब डॉलर मूल्य के सौदों पर दस्तखत किए थे, जिसमें गलियारे से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।

भारत ने इस गलियारे को लेकर चीन से आपत्ति जताई है, क्योंकि यह पाक अधिग्रहित कश्मीर से होकर गुजरता है। चीन ने यह कहते हुए परियोजना का बचाव किया है कि इससे क्षेत्रीय विकास में मदद मिलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, आर्थिक गलियारा, नवाज शरीफ, पाकिस्तान, पाक अधिकृत कश्मीर, China, Economic Corridor, Khyber Pakhtunkhwa, Pakistan, Pakistan-occupied Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com