बीजिंग:
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की यात्रा से पहले चीन में सरकार को विदेश मामलों पर सलाह देने वाली एक संस्था का कहना है कि बीजिंग और इस्लामाबाद के बीच के सदाबहार रिश्ते विकास के ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंचने वाले हैं। सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली में फुदान विश्वविद्यालय स्थिति पाकिस्तान अध्ययन केंद्र की ओर से लिखित लेख में कहा गया है, चीन-पाकिस्तान मित्रता और सहयोग को मजबूती देना बीजिंग की कूटनीति की एक प्राथमिकता है। गिलानी चार दिनों के चीन दौरे पर बीजिंग पहुंच रहे हैं। दोनों देशों के बीच राजनयिक रिश्ते की स्थापना के 60 साल पूरे होने के मौके पर समारोह शुरू हो रहा है। गिलानी का दौरा मुख्य रूप से इसी से जुड़ा है। लेख में कहा गया है कि बीते कुछ वर्षों में पाकिस्तान चीन के साथ रिश्ते को मजबूत करने का प्रयास करता रहा है और इसे लेकर पाकिस्तान सरकार एवं जनता में आम सहमति भी है। इस संगठन का कहना है, हमारा मानना है कि दोनों देशों के बीच संबंध की 60वीं वर्षगांठ से एक मौका मिला है कि पाकिस्तान और चीन अपने परस्पर संबंधों को विकास के ऐतिहासिक मुकाम पर ले जाएं।