विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2011

संबंधों की खातिर बह्मपुत्र की धारा नहीं मोड़ेगा चीन

Beijing: चीन ने कहा है कि वो ब्रह्मपुत्र नदी की धारा को नहीं मोड़ेगा। चीन के जल संसाधन उप-मंत्री जियाओ योंग ने बीजिंग में कहा कि वैसे तो चीन के लोग चाहते हैं कि ब्रह्मपुत्र नदी का भरपूर इस्तेमाल किया जाए लेकिन इसकी धारा मोड़ने को लेकर हो रही तकनीकी दिक्कतों पर्यावरण पर इसके असर और भारत के साथ संबंधों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ब्रह्मपुत्र नदी को नहीं मोड़ने का फैसला किया है। ये पहला मौका है जब चीन ने ये माना है कि ब्रह्मपुत्र नदी के मसले पर भारत के साथ उसके संबंधों पर असर पड़ सकता है। चीन के इस आधिकारिक बयान से भारत सरकार ने राहत की सांस ली है। पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से लौटते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि उन्होंने चीन के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से कई बार इस मुद्दे पर बात की है और उन्होंने भरोसा दिलाया कि वो ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे भारत के हितों को नुकसान हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रह्मपुत्र नदी, चीन, धारा मोड़ना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com