विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2016

देशव्यापी कार्रवाई के तहत पोर्न फैलाने वाली वेबसाइट के खिलाफ चीन ने तेज की कार्रवाई

देशव्यापी कार्रवाई के तहत पोर्न फैलाने वाली वेबसाइट के खिलाफ चीन ने तेज की कार्रवाई
प्रतीकात्मक तस्वीर
बीजिंग: चीन में एक देशव्यापी कार्रवाई के तहत देश में कथित तौर पर पोर्नोग्राफी फैलाने के सिलसिले में इंटरनेट वीडियो प्लेयर सेवा प्रदाताओं के खिलाफ जांच की गई है और सजा दी गई है।

फरवरी से अप्रैल तक यह अभियान ‘नेशनल ऑफिस अगेंस्ट पोर्नोग्राफिक एंड इललिगल पब्लिकेशंस’ की ओर से साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना (सीएसी), जन सुरक्षा मंत्रालय एवं अन्य विभागों के सहयोग से चलाया गया।

'साफ सुथरा साइबरस्पेस बनाना चाहते हैं...'
चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि बीजिंग में पोर्न निरोधक प्राधिकारी ने इंगकी, दोशो और हुआजियाओ समेत कई वीडियो प्लेयर सर्विस प्रदाताओं के खिलाफ अश्लील वीडियो फैलाने के सिलसिले में जांच की है।

उसने कहा कि अन्य मामलों में पोर्न वीडियो फैलाने के सिलसिले में दो लोकप्रिय वीडियो साझा मोबाइल एप्लीकेशंस शियाओकाशियो और मियाओपाई की जांच की गई। उसने कहा कि पोर्न निरोधक कार्यालय का उद्देश्य युवा इंटरनेट उपयोक्ताओं के लिए एक स्वच्छ साइबरस्पेस का निर्माण करना है।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
China, चीन, पोर्न फिल्म, Porn Film Ban, पोर्नोग्राफी, Pornography
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com