बीजिंग:
चीन ने राजधानी बीजिंग में घर खरीदने के लिए नए नियम जारी कर दिए हैं जिसके तहत प्रत्येक परिवार द्वारा खरीदे जाने वाले घरों की संख्या पर सीमा तय कर दी गई है। बीजिंग की निगम सरकार ने बुधवार को नए नियमों को जारी किया जिसमें दो या दो से अधिक घर रखने वाले लोगों को नये घर की खरीद पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही एक या एक से अधिक घर रखने वाले गैर बीजिंगवासी लोगों को और घर खरीदने से रोक दिया गया है। मौजूदा समय में अनेक सफल चीनी परिवारों के राजधानी बीजिंग में एक से अधिक घर हैं क्योंकि घर खरीदने को निवेश का एक बेहतर विकल्प माना जाता है। नए नियमों के तहत गैर बीजिंगवासी पंजीकृत परिवारों को राजधानी में आवास खरीदने पर रोक लगा दी गई है।