विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2013

चीन में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 72 हुई

बीजिंग: उत्तर और दक्षिण चीन में विनाशकारी बाढ़ से पिछले कुछ दिनों में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाकों से बाहर जाना पड़ा है।

दक्षिण चीन के गुआंगदोंग प्रांत में लगातार हुई बारिश की वजह से आई बाढ़ में नौ लोगों की जान चली गई। पुनिंग शहर से मिली जानकारी के अनुसार, वहां आठ लोगों की मौत हुई है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी खबर में बताया कि जिलिन काउंटी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक स्थानीय नागरिक समेत दो लोग लापता हो गए।

वहीं उत्तर पूर्व चीन के लियाओनिंग प्रांत के फुशुन शहर के अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दशकों में यहां आई इस सबसे बुरी बाढ़ में शहर तबाह हो गया। आज सुबह तक मिली खबर के अनुसार, यहां मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, चीन में बाढ़, बाढ़ से मौत, China, Flood In China