विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2015

चीन की यांगत्सी नदी में डूबा जहाज, 400 यात्री लापता, बचाव कार्य जारी

चीन की यांगत्सी नदी में डूबा जहाज, 400 यात्री लापता, बचाव कार्य जारी
बीजिंग: 450 से ज्यादा यात्रियों को ले जा रहा एक यात्री जहाज दक्षिणी चीन की यांगत्सी नदी में आए चक्रवात की चपेट में आने के बाद डूब गया। इनमें से 400 यात्री अब भी लापता बताए जा रहे हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है।

जहाजरानी प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि दोंगफांगझिशिंग या 'ईस्टर्न स्टार' नामक जहाज नानजिंग से चोंगचिंग जा रहा था। इसी दौरान वह नदी के जियानली क्षेत्र में सोमवार रात करीब नौ बजकर 28 मिनट पर डूब गया।

सरकारी संवाद समिति शिंहुआ ने बताया कि अभी तक कैप्टन और मुख्य इंजीनियर सहित आठ लोगों को बचाया गया है। कैप्टन और मुख्य इंजीनियर ने दावा किया कि चक्रवात की चपेट में आने के बाद जहाज डूब गया।

अधिकारियों ने बताया कि जहाज में 405 चीनी यात्री, ट्रेवल एजेंसी के पांच कर्मी और चालक दल के 47 सदस्य थे।

सरकार द्वारा संचालित सीसीटीवी ने कहा है कि तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हुई है। चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग बचाव अभियानों की निगरानी करने के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

इससे पहले भी जनवरी में नौकाओं को खींचने वाले जहाज के नदी में डूब जाने से आठ विदेशी नागरिकों सहित कुल 22 लोग मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com