विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2013

जापानी प्रधानमंत्री के बयान पर भड़का चीन

बीजिंग:

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग लेई ने दक्षिण चीन सागर के हवाई रक्षा क्षेत्र के बारे में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के हालिया बयान पर कड़ी टिप्पणी की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार जापानी नेता द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन के खिलाफ कीचड़ उछालने के लिए हांग ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।

हाल ही में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों और जापान के बीच हुई शिखर बैठक में अबे ने दक्षिण चीन सागर के हालात बदलने के लिए चीन के एकतरफा कदमों की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि चीन का नया हवाई रक्षा क्षेत्र खुले समुद्र में उड़ान की स्वतंत्रता का उल्लंघन है।

हांग ने दियाओयू द्वीप पर चीन के अधिकार पर जोर दिया और पिछले वर्ष से इस मुद्दे पर उकसावे के लिए जापान की आलोचना की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com