विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2013

चीन ने दलाई लामा पर अपने रुख बदलने से किया इनकार : अधिकारी

बीजिंग: चीन ने तिब्बत के निर्वासित आध्यात्मिक नेता दलाई लामा पर अपना रख बदलने से इनकार किया है।

ऐसी खबर आई थी कि चीन ने दलाई लामा को सार्वजनिक रूप से निंदा करने और उनकी तस्वीर की पूजा प्रतिबंधित करने की अपनी नीतियों में ढील दी है।

चीन के ‘स्टेट ब्यूरो ऑफ रिलीजियस अफेयर्स’ ने भेजे एक फैक्स में कहा, ‘‘दलाईलामा के प्रति हमारी नीति स्पष्ट और पहले जैसी ही है और उसमें कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।’’

तिब्बत केंद्रित अधिकार समूहों और अमेरिका के रेडियो फ्री एशिया ने कहा कि चीन तिब्बत के प्रति अपनी उन नीतियों पर पुनर्विचार के संकेत दे रहा है जिन्हें वर्ष 2009 के बाद से तिब्बतियों द्वारा 110 से अधिक आत्मदाहों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है।

रेडियो फ्री एशिया ने कहा कि कुछ तिब्बती क्षेत्रों में अधिकारी स्थानीय लोगों को ‘‘दलाई लामा को खुलेआम धार्मिक नेता के रूप में पूजने की इजाजत तो दे रहे हैं लेकिन एक ‘राजनीतिक’ व्यक्तित्व के तौर पर नहीं।’’

ब्रिटेन के अधिकारी समूह फ्री तिब्बत के अनुसार स्थानीय अधिकारी बौद्ध भिक्षुओं को दलाई लामा की निंदा करने की जरूरी नीति छोड़ दी है। इस मुद्दे को सरकारी अधिकारियों और बौद्ध भिक्षुओं के बीच तनाव के मुख्य स्रोत के रूप में देखा जा रहा था।
चीन नियमित तौर पर वैश्विक आध्यात्मिक नेता की निंदा करता है और उसने उन्हें चीन विरोधी ‘‘अलगाववादी’’ करार दिया है।

चीन के शीर्ष धार्मिक प्राधिकार ने अपनी स्थिति दोहराते हुए कहा, ‘‘यदि दलाई लामा को चीन सरकार के साथ अपने संबंध सुधारने हैं तो उन्हें अलगाववादी दृष्टिकोण छोड़ना होगा..और ऐसे बयान देना बंद करना होगा जो कि तिब्बत के शांतिपूर्ण विकास को नुकसान पहुंचाते हैं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, दलाई लामा, तिब्बत, स्टेट ब्यूरो ऑफ रिलीजियस अफेयर्स, China, Dalai Lama, Tibet, State Bureau Of Religious Affairs