विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2013

एशिया में शांति, स्थायित्व के लिए जरूरी है भारी रक्षा बजट : चीन

बीजिंग: जापान और अन्य देशों के साथ विवादित द्वीपों को लेकर चल रहे तनाव के बीच रक्षा बजट में भारी बढ़ोत्तरी किए जाने के अनुमान के महत्व को कम करते हुए चीन ने कहा कि उसकी रक्षात्मक नीतियों ने एशिया में शांति और स्थायित्व बनाए रखने में मुख्य भूमिका निभाई है।

मंगलवार को जारी होने वाले बजट अनुदान से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के पहले सत्र की प्रवक्ता फु खिंग ने कहा, ‘चीन की शांतिपूर्ण विदेश नीति और उसकी रक्षात्मक सैन्य नीतियां एशिया की सुरक्षा और शांति में मददगार हैं।’

पूर्व उपविदेश मंत्री फु ने इस बार के सैन्य बजट अनुदान के संबंध में बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए कहा, ‘दुनिया के लिए यह अच्छी खबर नहीं है कि चीन जैसा विशाल देश अपनी सुरक्षा करने में सक्षम नहीं है।’

चीन ने हाल के वर्ष में अपने रक्षा बजट में कई गुना बढ़ोतरी करते हुए उसे 106.4 अरब डॉलर प्रतिवर्ष तक पहुंचा दिया है जो भारत के प्रतिवर्ष रक्षा बजट से बहुत ज्यादा है। भारत का इस वर्ष का रक्षा बजट 37.4 अरब डॉलर है।

कई अंतरराष्ट्रीय विश्लेषकों का मानना है कि चीन का रक्षा बजट उसके घोषित रक्षा बजट अनुदान से काफी ज्यादा है लेकिन चीन अपने बजट घोषणा को पूरी तरह सच बताता है।

रक्षा खर्च को पीछे छोड़ते हुए चीन ने आंतरिक सुरक्षा के लिए 110 अरब डॉलर से ज्यादा की राशि निर्धारित की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशिया में शांति, स्थायित्व, भारी रक्षा बजट, Budget, China, चीन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com