विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2011

चीन पर 585.97 अरब डॉलर का विदेशी कर्ज

बीजिंग: चीन पर इस साल मार्च अंत तक कुल 585.97 अरब डॉलर का विदेशी ऋण बकाया था। देश के विदेशी विनिमय नियामक ने गुरुवार को यह जानकारी दी। नियामक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इसमें हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र :सार :हांगकांग:, मकाओ सार और ताइवान पर बकाया विदेशी ऋण शामिल नहीं है। मुद्रा में बात की जाए, तो चीन के कुल पंजीकृत विदेशी ऋण में अमेरिकी डॉलर की हिस्सेदारी 68.3 फीसद है, जबकि जापानी येन में 7.68 प्रतिशत और यूरो में 4 प्रतिशत है। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, विदेशी, कर्ज, China, Debt