विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2017

चीन ने उत्तर कोरिया को 'कुछ सैन्‍य उपकरण' बेचने पर लगाया प्रतिबंध...

चीन ने उत्तर कोरिया को 'कुछ सैन्‍य उपकरण' बेचने पर लगाया प्रतिबंध...
चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग का फाइल फोटो...
बीजिंग: चीन ने उत्तर कोरिया के लिए ऐसी सामग्री और तकनीकों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसका इस्तेमाल सैन्य उपकरणों के निर्माण के लिए किया जा सकता है. इस प्रतिबंध के तहत परमाणु मिसाइलों के निर्माण के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के साथ ही वीडियो कैमरा और सेंसरों के निर्यात पर भी रोक लगा दी गई है.

'एफे' की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने अन्य सरकारी एजेंसियों के संयोजन के साथ बुधवार रात एक सूची जारी की, जिसमें चीन कंपनियों द्वारा उत्तर कोरिया को सामानों और तकनीकों को न बेचने की जानकारी दी गई थी.

स्थानीय विश्लेषकों ने इस कदम की चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों पर अमल करने के प्रयासों के रूप में व्याख्या की है.

इस सूची में जिन उपकरणों को उत्तर कोरिया भेजे जाने पर रोग लगाई गई है, उनका असैनिक के साथ ही सैन्य उपयोग भी होता है.

इस सूची में पनडुब्बियां, परमाणु मिसाइलों व रासायनिक हथियार बनाने की सामग्री और उपकरण, रॉकेट या ड्रोन से संबंधित सॉफ्टवेयर, उच्च गति वाले वीडियो कैमरा, सेंसर, दूरसंचार उपकरण और लेजर शामिल हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, उत्‍तर कोरिया, सैन्‍य उपकरण, परमाणु मिसाइल, China, North Korea, Military Equipment, Nuclear Missile
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com