विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2017

चीन, पाकिस्तान के पायलटों ने संयुक्त रूप से युद्धक विमान उड़ाए

कर्नल वू छियान ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस साल का सैन्य अभ्यास ‘शाहीन-6’ पांच से 25 सितंबर के बीच शिनचियांग में हुआ. इस सैन्य अभ्यास में कई चीजें ऐसी थीं जो पहली बार हुयीं.

चीन, पाकिस्तान के पायलटों ने संयुक्त रूप से युद्धक विमान उड़ाए
(फाइल फोटो)
बीजिंग: चीन ने अपने सदाबहार मित्र पाकिस्तान के साथ बढ़ती नजदीकियों का प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को एक वीडियो प्रदर्शित किया जिसमें पहली बार दोनों देशों के पायलट सैन्य अभ्यास के दौरान संयुक्त रूप से युद्धक विमान उड़ाते दिख रहे हैं. कर्नल वू छियान ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस साल का सैन्य अभ्यास ‘शाहीन-6’ पांच से 25 सितंबर के बीच शिनचियांग में हुआ. इस सैन्य अभ्यास में कई चीजें ऐसी थीं जो पहली बार हुईं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बारे में बोलते हुए सबसे पहले उनके दिमाग में यही शब्द आता है कि ‘आयरन पाक.’ उन्होंने राष्ट्रपति शी चिनफिंग के हवाले से कहा कि पाकिस्तान. चीन संबंधों में पाकिस्तानी सशस्त्र बल एक अहम पहलू हैं.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान, अफगानिस्तान को साथ लाएगा चीन

उन्होंने इस व्यापक मान्यता को रेखांकित किया कि दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग भारत को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) महीने में एक बार विदेशी तथा घरेलू मीडिया के साथ संवाद करती है. उन्होंने कहा कि इस साल का वायुसेना अभ्यास अनोखा था क्योंकि पांच साल पहले शुरू होने के बाद यह पहला मौका था जब दोनों पक्षों ने चीन में रात्रि में ‘टकराव प्रशिक्षण’ का संचालन किया.

VIDEO : चीन के आक्रामक तेवर, तिब्बत में किया 11 घंटे सैन्य अभ्यास​


इसके साथ ही यह पहला अवसर था जब दोनों पक्षों ने वास्तविक हमले के लक्ष्यों का अभ्यास किया. इसके अलावा दोनों पक्षों के पायलटों ने संयुक्त रूप से विमानों को उड़ाया.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com