विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2011

चीन के मालवाहक जहाजों पर हमले, 11 मरे

बीजिंग: मेकांग नदी में चार दिनों पहले चीन के दो मालवाहक जहाजों पर हुए हमले में 11 नागरिक मारे गए और दो लापता हो गए। विदेश मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक मेकांग नदी के स्वर्ण त्रिकोणीय क्षेत्र में मालवाहक जहाज 'हुआ पिंग' और 'यू जिग 8' पर हमले हुए। मंत्रालय के अनुसार उसने हमलों के सिलसिले में थाईलैंड स्थित चीनी दूतावास और उत्तरी थाईलैंड के चियांग माई शहर स्थित महावाणिज्य दूतावास को घटना की जांच करने और लापता लोगों की तलाश करने के लिए कहा है। मालवाहक जहाज 'हुआ पिंग' पर सवार छह चीनी नागरिकों में से पांच मृत मिले हैं जबकि एक व्यक्ति लापता है। जबकि 'यू जिग 8' पर सवार सात नागरिकों में से छह मारे गए और एक लापता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, जहाज, हमले