बीजिंग:
चीन में दो बच्चों की एक स्कूल बस में दम घुटने से मौत हो गई। किंडरगार्टन के ये बच्चे गलती से स्कूल बस में छूट गए थे, जिसके बाद कई घंटे तक बस में ही बंद रहने के कारण इनकी मौत हो गई। हैनान प्रांत के सान्या सिटी का निवासी तीन वर्षीय एक बच्चा 29 अगस्त को अपनी स्कूल बस में मृत पाया गया। शिक्षकों के स्कूल बस की दोबारा जांच नहीं करने के चलते यह बच्चा गलती से लगभग सात घंटे के लिए बस में बंद रह गया था। इसके तीन दिन बाद इसी प्रांत की राजधानी हाइकोउ के एक किंडनगार्टन स्कूल में पढ़ने वाली पांच साल की एक बच्ची ऐसी ही परिस्थितियों में मृत पाई गई। एक सप्ताह में ऐसी दो मौतों ने किंडरगार्टन में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है। पुलिस जांच से पता चला है कि दोनों ही स्कूल आधिकारिक तौर पर पंजीकृत नहीं थे । घटना के बाद प्रांत के अधिकारियों ने सभी किंडरगार्टन स्कूलों को आदेश दिया है कि वे स्कूल बसों की दोबारा जांच करके यह सुनिश्चित करें कि उनमें कोई बच्चा छूट तो नहीं गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीन, दो बच्चे, मृत, बस