बीजिंग:
चीन की एक कोयला खदान में फंसे 19 खनिकों को बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान को जहरीली गैस का स्तर बढ़ जाने की वजह से रोकना पड़ा। कमान सेंटर के एक विशेषज्ञ यी फांगयोंग ने कहा कि तड़के करीब दो बज कर 45 मिनट पर खदान से कार्बन मोनोऑक्साइड निकलने लगी। तब बचाव अभियान रोक देना पड़ा। उन्होंने बताया कि खदान में अन्य जहरीली गैसों का स्तर सुरक्षा के स्तर तक है। उन्होंने बताया कि यह पता चल चुका है कि खदान में किसी जगह पर खनिक फंसे हैं लेकिन उनकी हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यी ने बताया कि बचाव अभियान जल्द ही बहाल किया जाएगा। शनिवार को गुआंक्शी जुआंग स्वायत्तशासी इलाके में हेशान शहर में स्थित एक खदान धंस गई थी। शुरुआती जांच से पता चला कि लगातार बारिश होने के कारण यह खदान धंसी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीन, 19 खनिक, फंसे, जहरीली गैस