विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2016

भूकंप के जोरदार झटकों के बाद चिली ने तटवर्ती क्षेत्रों से लोगों को हटाने का आदेश दिया

भूकंप के जोरदार झटकों के बाद चिली ने तटवर्ती क्षेत्रों से लोगों को हटाने का आदेश दिया
चिली में जोरदार भूकंप से कई सड़कों में दरारें आ गईं (फोटो : रॉयटर्स)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई
कई सड़कें टूट गईं, कुछ स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित
अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
सैनटियागो (चिली): क्रिसमस के दिन आए भीषण भूकंप के बाद चिली के अधिकारियों ने तटवर्ती क्षेत्रों को खाली कराने का आदेश जारी किया है, साथ ही सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई.

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई. हालांकि चिली के राष्ट्रीय आपात कार्यालय ओएनईएमआई के अनुसार इसकी तीव्रता 7.6 रही.

भूकंप का अधिकेंद्र दक्षिण हिस्से में स्थित चिलोए द्वीप में था, जहां कई राष्ट्रीय उद्यान स्थित हैं. भूकंप के अधिकेंद्र से निकटतम आबादी वाली क्षेत्र कास्त्रो है जहां करीब 40,000 लोग रहते हैं. चिली की राजधानी सैनटियागो भूकंप अधिकेंद्र से करीब 1,000 किलोमीटर की दूरी पर है. चिली की मीडिया के ट्वीट के अनुसार, कई सड़कें टूट गई हैं.

अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि कुछ स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. टेलीफोन और इंटरनेट फिलहाल काम कर रहे हैं. हवाई के होनोलुलु स्थित प्रशांत सुनामी केंद्र का कहना है कि कुछ तटवर्ती क्षेत्रों में सुनामी लहरों का खतरा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चिली, भूकंप, सुनामी, Chile, Earthquake, Tsunami