विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2011

चिली में भूकंप के शक्तिशाली झटके

वाशिंगटन/सेंटियागो: चिली में रविवार दोपहर भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई। चिली के अधिकारियों के हवाले से यह खबर दी गई है। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके वैश्विक समयानुसार दोपहर बाद 5.20 बजे महसूस किए गए। सूनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक भूकंप का मुख्य टेमुको से 69 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में तथा कांसेपसियन से 171 किलोमीटर दक्षिण में था। चिली के आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि सेंटियागो से 589 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित आराकाइना क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित होने का समाचार है लेकिन इसके अलावा किसी तरह के नुकसान का समाचार नहीं है। उल्लेखनीय है कि पिछले फरवरी 2010 में चिली में 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था जिसमें लगभग 500 लोग मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चिली, भूकंप, Chile, Earthquake