विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2011

कमजोर पड़ रहा है पूर्व आईएमएफ प्रमुख के खिलाफ केस

न्यूयॉर्क: अमेरिका में होटल की एक परिचारिका के यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस काह्न के खिलाफ मामला कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है, क्योंकि इस कथित पीड़ित की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं। समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स के मुतबिक फोरेंसिक जांच से स्पष्ट है कि काह्न और महिला के बीच यौन संबंध बना था। इसके बावजूद अभियोजकों को महिला की ओर से बताई गई परिस्थितियों या फिर उस पर ज्यादा विश्वास नहीं है। अखबार ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि कथित तौर पर पीड़ित महिला की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं। महिला का आरोप था कि काह्न ने मैनहैटन के होटल में उस पर हमला किया और उसके साथ दुर्व्‍यवहार किया। अधिकारियों ने कहा, बीते 14 मई को पहली बार आरोप लगाने के बाद से यह महिला लगातार झूठ बोल रही है। पत्र के मुताबिक काह्न के खिलाफ गंभीर आरोप खत्म हो सकते हैं। अभियोजन पक्ष अगली सुनवाई के दौरान अदालत को बता सकता है कि उन्हें इस मामले को लेकर परेशानियां हैं। यह महिला अब तक कह रही है कि उस पर हमला किया गया था। इससे पहले गुरुवार को काह्न अदालत में पेश हुए। मैनहैटन के जिला एटार्नी ने इससे एक दिन पहले कहा था कि बचाव पक्ष के अदालत में हाजिर होने के बाद ही पूरा विवरण उपलब्ध हो सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि काह्न के 18 जुलाई से पहले अदालत में हाजिर होने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन उन्होंने अदालत में पहुंच कर सबको हैरान कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोमिनिक स्ट्रॉस काह्न, आईएमएफ, यौन उत्पीड़न