विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2017

50 लाख साल पहले था धरती पर आज जितना कार्बन डाई ऑक्साइड, UN ने बताया खतरा

संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि वातावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2) का स्तर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है.

50 लाख साल पहले था धरती पर आज जितना कार्बन डाई ऑक्साइड, UN ने बताया खतरा
फाइल फोटो
जिनेवा: संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि वातावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2) का स्तर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. इसने कहा कि पेरिस जलवायु समझौते में तय किए गए लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सशक्त कार्रवाई की आवश्यकता है. विश्व मौसम संगठन ने कहा कि वातावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड सांद्रण 2016 में रिकॉर्ड तोड़ गति से बढ़ा. मानव गतिविधियों और मजबूत अल नीनो की वजह से कार्बन डाई ऑक्साइड सांद्रण का वैश्विक स्तर 2015 के 400.00 पीपीएम से बढ़कर 2016 में 403.3 पीपीएम तक पहुंच गया.

रिपोर्ट में कहा गया कि पिछली बार धरती पर इसी तरह का सांद्रण स्तर 30 से 50 लाख साल पहले था जब समुद्र स्तर आज के मुकाबले 20 मीटर ऊंचा था. विश्व मौसम संगठन प्रमुख पेट्टेरी टालास ने एक बयान में कहा कि कार्बन डाई ऑक्साइड और अन्य ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में त्वरित कटौती किए बिना हम इस सदी के अंत तक खतरनाक तापमान वृद्धि की ओर बढ़ेंगे, जो पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते के तहत तय किए गए लक्ष्य से ऊपर होगा.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com