Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज सुबह एक शक्तिशाली आत्मघाती कार हमले में नाटो के सैन्य काफिले को निशाना बनाया गया, जिसमें छह नागरिकों की मौत हो गई।
सरकारी अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्वी काबुल में शाह शहीद रिहायशी इलाके में विस्फोट के कारण छह राहगीरों की मौत हो गयी। नाटो गठबंधन की ओर से कोई इस घटना पर जानकारी देने में सक्षम नही था।
हमले में नाटो का एक एसयूवी वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया। अमेरिकी सैनिकों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद आसपास की गलियों की घेराबंदी कर दी गई है। घटनास्थल से शवों को हटाए जाने की कार्रवाई के दौरान स्कूली छात्राएं रोते हुए भाग गईं।
काबुल पुलिस के प्रवक्ता हशमत स्तानिकजई ने बताया, स्थानीय समयानुसार सुबह करीब आठ बजे आतंकवादियों ने विस्फोटकों से लदी टोयोटा कार को विदेशी बलों के एक काफिले के समीप उड़ा दिया। अफगान स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी सैयद कबीर अमीरी ने बताया कि स्थानीय अस्पतालों ने छह लोगों के मारे जाने और 37 अन्य के घायल होने की पुष्टि की है। हताहत हुए सभी नागरिक हैं।
उन्होंने बताया कि कुछ शव इतनी बुरी तरह क्षत विक्षत हो गए हैं कि उन्हें पहचाना नहीं जा सकता।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं