विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2013

पेशावर में कार बम विस्फोट, 39 लोगों की मौत

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर क्षेत्र में एक कार बम विस्फोट में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गए। बीते एक सप्ताह के दौरान हुए इस तरह के हमलों में करीब 150 लोगों की मौत हो चुकी है।

पुलिस के अनुसार खबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावार में खान रजिक थाने के समीप ऐतिहासिक किस्सा ख्वानी बाजार में यह कार बम धमाका हुआ। पुलिस के अनुसार इस विस्फोट में 225 किलोग्राम विस्फोटक इस्तेमाल किया गया।

विस्फोट में एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई। इस परिवार के 13 लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे।

पेशावर के आयुक्त साहेबजादा मुहम्मद अनीस ने बताया कि कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक घायल हो गए।

बम निरोधक दस्ते के एआईजी शफकत मलिक ने कहा कि विस्फोट रिमोट कंट्रोल से किया गया और विस्फोटक एक कार में रखा गया था।

कुछ खबरों में कहा गया है कि दो धमाके हुए लेकिन अबतक पुलिस ने इसकी पुष्टि या खंडन नहीं किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेशावर में कार बम विस्फोट, कार बम विस्फोट, Car Bomb Blast, Car Bomb Blast In Peshawar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com