मिस्र के सोहाग प्रशासनिक प्रभाग में रविवार को हुई एक कार दुर्घटना में 10 छात्रों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राज्य संचालित न्यूज वेबसाइट 'अहराम ऑनलाइन' ने बताया कि विश्वविद्यालय के 14 छात्रों से भरी कार उस समय एक सूखी नहर में गिर गई, जब चालक सामने आ रहे एक ट्रक से बचने की कोशिश कर रहा था। नौ छात्रों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्र ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया।
अगस्त के मध्य से देश में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 110 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 120 से अधिक घायल हो चुके हैं।
एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, अधिक आबादी वाले अरब देशों में सड़क दुर्घटनाओं में हर साल कम से कम 12,000 लोगों की मौत होती है। राजमार्गों की निगरानी व्यवस्था में कमी, खराब सड़कें और यातायात नियमों का उल्लंघन मिस्र में सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं