विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2012

अमेरिकी में एच-1बी वीजा के लिए निर्धारित सीमा पूरी

वाशिंगटन: अमेरिका में कामकाजी एच-1बी वीजा के लिए निर्धारित 65,000 की सीमा प्राप्त कर ली गई है। यूनाइटेड स्टेट्स सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज ने इसकी घोषणा की। भारतीय पेशेवरों में एच-1बी कामकाजी वीजा की काफी मांग है।

पिछले कई सालों में, खासकर हाल के आर्थिक संकट के दौरान यह पहला मौका है, जब तकनीकी पेशेवरों के लिए एच-1बी वीजा की सीमा वर्ष के मध्य में ही पूरी हो गई। आधिकारिक बयान के अनुसार यूएससीआईएस ने घोषणा की कि उसे वित्तवर्ष 2013 के लिए एच-1बी वीजा के उतने आवेदन मिल गए हैं, जिससे 65,000 की सांविधिक सीमा पूरी हो जाएगी।

एच-1बी वीजा के लिए आवेदन देने की अंतिम तारीख 11 जून थी। यूएससीआईएस उन आवेदनों को स्वीकार करना जारी रखेगा, जो इस सीमा के अंतर्गत नहीं आता। जो लोग पहले से एच-1बी वीजा के तहत यहां काम कर रहे हैं और जिन्हें पिछले साल सीमा से अलग रखा गया था, उनके आवेदनों को सीमा के अंतर्गत नहीं रखा जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
H-1B Visa Cap, US H-1B Visas, एच-1बी वीजा, अमेरिकी वीजा