विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2015

कनाडा में व्हेल को देखने वाली बोट पलटी, कई लोगों की मौत

कनाडा में व्हेल को देखने वाली बोट पलटी, कई लोगों की मौत
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
वैंकूवर: वैंकूवर के पास कनाडा के प्रशांत तट पर व्हेल वाचिंग बोट (व्हेल को देखने वाली नौका) के डूब जाने के कारण कई लोग मारे गए हैं। यह जानकारी पानी में पीड़ितों की तलाश करने वाले अधिकारियों ने दी।

तटरक्षक के संयुक्त बचाव समन्वय केंद्र विक्टोरिया ने कहा कि तोफीनो जा रही इस नौका पर सवार कुछ लोग बच भी गए हैं। तोफीनो एक रिजॉर्ट शहर है, जोकि वैंकूवर द्वीप के सुदूर पश्चिम में स्थित है।

यह केंद्र तटरक्षक और सैन्य बचाव कर्मियों के साथ समन्वय कर रहा है। इस नौका का संचालन जेमी के व्हेलिंग स्टेशन और एडवेंचर सेंटर्स द्वारा किया जा रहा था।

तोफीनो समुद्र की लहरों से खेलने और व्हेल को देखने के लिए एक मशहूर शहर है। यह क्लेयोकोट साउंड यूनेस्को बायोस्फियर रिजर्व के पास है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वैंकूवर, कनाडा, व्हेल वाचिंग बोट, तोफीनो, Vancouver, Canada, Whale-watching Boat Sinks, Tofino
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com