विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2016

कनाडा के प्रिंस एडवर्ड द्वीप में संभावित खतरे को लेकर सभी स्कूल खाली कराए गए

कनाडा के प्रिंस एडवर्ड द्वीप में संभावित खतरे को लेकर सभी स्कूल खाली कराए गए
प्रतीकात्मक चित्र
टोरंटो: कनाडा के प्रिंस एडवर्ड द्वीप प्रांत में 19,000 से अधिक विद्यार्थियों को संभावित खतरों को लेकर स्कूलों से बाहर भेज दिया गया है. रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस ने बुधवार को बताया कि 60 से अधिक अंग्रेजी एवं फ्रांसीसी माध्यम के स्कूलों के विद्यार्थियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. पुलिस ने इस बारे में विस्तृत ब्योरा नहीं दिया.

अभिभावकों से अपने बच्चों को घर ले जाने से पहले आगे के निर्देश का इंतजार करने को कहा जा रहा है. द्वीप के पब्लिक स्कूलों के निदेशक पार्कर ग्रिमर ने बताया कि पुलिस ने बुधवार सुबह विद्यालयों से एक खतरे के बारे में संपर्क किया और उनसे स्कूल को खाली करवाने को कहा. यह एक बड़ा खतरा है.

समीप के नोवा स्कोशिया प्रांत के तीन विश्वविद्यालयों को भी संभावित खतरों को लेकर खाली करवाया गया है. ये विश्वविद्यालय हैं - एनएससीसी मारकोनी कैंपस, केप ब्रिटन यूनिवर्सिटी और एनएससीसी टेक्नोलॉजी कैंपस.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कनाडा, आतंकी खतरा, टोरंटो, प्रिंस एडवर्ड द्वीप, Canada, Threat, Toronto
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com