विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2021

कनाडा के शहर में पांच सितंबर को मनाया जाएगा गौरी लंकेश दिवस

गौरी लंकेश (Gauri Lankesh) की स्मृति में कनाडा (Canada) के बर्नेबी शहर में पांच सितंबर को गौरी लंकेश दिवस (Gauri Lankesh Day) मनाने की घोषणा की गई है.

कनाडा के शहर में पांच सितंबर को मनाया जाएगा गौरी लंकेश दिवस
कनाडा के बर्नेबी शहर में पांच सितंबर को गौरी लंकेश दिवस मनाने की घोषणा की गई है. (फाइल)
टोरंटो:

पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश (Gauri Lankesh) की स्मृति में कनाडा (Canada) के बर्नेबी शहर में पांच सितंबर को गौरी लंकेश दिवस (Gauri Lankesh Day) मनाने की घोषणा की गई है. गौरी लंकेश की चार साल पहले बेंगलुरु (Bengaluru) शहर स्थित उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. ब्रिटिश कोलंबिया में बर्नेबी शहर के मेयर माइक हर्ले ने 30 अगस्त को इस आशय के एक घोषणा पर हस्ताक्षर करके उसे मंजूरी प्रदान की. 

इसमें कहा गया है, ‘‘वह (गौरी लंकेश) एक साहसी भारतीय पत्रकार थीं जो हमेशा सच्चाई और न्याय के लिए लड़ीं. गौरी लंकेश ने अपने काम के जरिये अपने पाठकों को वैज्ञानिक सोच अपनाने और धार्मिक कट्टरता तथा जाति आधारित भेदभाव को अस्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित किया.''

गौरी लंकेश हत्याकांड का आरोपी 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

गौरतलब है कि वामपंथी विचारधारा के प्रति झुकाव रखने वालीं 55 वर्षीय गौरी लंकेश की पांच सितंबर 2017 को बेंगलुरु स्थित उनके घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com