विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2023

कनाडा ने विवाद बढ़ने पर भारत में अपने नागरिकों से सावधानी बरतने को कहा

खास बात ये है कि कनाडा ने अपनी एडवाइजरी में यह अपडेट उस वक्त किया है जब उसने कुछ घंटे पहले ही अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया और भारत में अपने अधिकांश दूतावास और वाणिज्य दूतावास बंद कर दिए हैं. 

कनाडा ने विवाद बढ़ने पर भारत में अपने नागरिकों से सावधानी बरतने को कहा
कनाडा की सरकार ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
नई दिल्ली:

कनाडा ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों के लिए अपनी ट्रैवल एडवाइजरी को एक बार फिर अपडेट किया है. कनाडा ने अपने नागरिकों से कहा है कि भारत के साथ चल रहे विवाद के बीच उन्हें अधिक सावधानी बरतनी चाहिए. खास बात ये है कि कनाडा ने अपनी एडवाइजरी में यह अपडेट उस वक्त किया है जब उसने कुछ घंटे पहले ही अपने 41 राजनयिकों को वापस बुलाने का ऐलान किया था. और भारत में अपने अधिकांश दूतावास और वाणिज्य दूतावास बंद कर दिए हैं. 

"अपनी पहचान ना बताएं"

कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए जो एडवाइजरी जारी की है उसमें कहा गया है कि पूरे देश में आतंकवादी हमलों के खतरे के कारण भारत में अत्यधिक सावधानी बरतें. इस जारी एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि कनाडा और भारत में हाल के घटनाक्रमों के तहत मीडिया और सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रति विरोध प्रदर्शन और कुछ नकारात्मक पोस्ट देखी जा रही हैं. कनाडा विरोधी प्रदर्शनों सहित प्रदर्शन हो सकते हैं और कनाडाई लोगों को धमकी या उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश बी की जा सकती है. दिल्ली और NCR में, आपको अजनबियों के साथ आपको दूरी बनाकर रखनी चाहिए साथ ही कोशिश करें कि आप किसी भी अंजान लोगों से अपनी जानकारी साझा ना करें.  

कनाडा ने अपने राजनयिकों को भी बुलाया

बता दें कि कनाडा ने एडवाइजरी जारी करने से कुछ घंटे पहले ही खालिस्‍तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर चल रहे विवाद के बीच कनाडा ने भारत से 41 राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला लिया था. कनाडा का कहना था कि नई दिल्ली द्वारा राजनयिकों की छूट रद्द किए जाने का खतरा मंडरा रहा है. कनाडा का कहना है कि ऐसे में अधिकारियों को खतरा हो सकता है.

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने राजनयिकों को वापस बुलाने के फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि मौजूदा विवाद के बीच दर्जनों कनाडाई राजनयिकों और उनके परिवारों ने भारत छोड़ दिया है, क्योंकि भारत ने उनकी राजनयिक छूट को "अनैतिक रूप से रद्द" करने की योजना बनाई है. जोली ने कहा कि भारत में कनाडा के दूतावास और वाणिज्य दूतावासों को संभालने के लिए केवल 21 अधिकारी रह गए हैं.

कनाडा के इस फैसले तनाव और बढ़ गया है. कम राजनयिक कर्मचारियों के साथ, भारत में कनाडा के कार्यालयों से कम सेवा मिलेगी और वीजा और आप्रवासन की प्रक्रिया बेहद धीमी हो जाएगी. साथ ही कनाडाई सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि आव्रजन और वीज़ा देने में "भारी कटौती" देखने को मिल सकती है. 

राजनयिकों को वापस बुलाने के साथ ही कनाडा ने भारत की यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें उन्‍होंसे सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है. साथ ही अपने नागरिकों से कहा है कि देशभर में आतंकवादी हमलों के खतरे के कारण भारत में उच्च स्तर की सावधानी बरतें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com