
कैमरून में एक यात्री ट्रेन से पटरी से उतर गई जिससे 53 लोगों की मौत हो गई (रॉयटर फोटो)
- कैमरून में एक यात्री ट्रेन से पटरी से उतर गई
- इस दुर्घटना में 53 लोगों की मौत हो गई
- ट्रेन याओउंदे से दाउआला शहर जा रही थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
याओउंदे:
कैमरून में एक यात्री ट्रेन से पटरी से उतर गई जिससे 53 लोगों की मौत हो गई. सरकारी रेडियो ने यह जानकारी दी है.
यात्रियों से खचाखच भरी यह ट्रेन राजधानी याओउंदे से दाउआला शहर जा रही थी. परिवहन मंत्री एदगार एलन मेबे नागू ने पहले बताया था कि सड़क यातायात के बाधित होने के कारण ट्रेन में बहुत अधिक लोग सवार हो गए थे.
यात्रियों से खचाखच भरी यह ट्रेन राजधानी याओउंदे से दाउआला शहर जा रही थी. परिवहन मंत्री एदगार एलन मेबे नागू ने पहले बताया था कि सड़क यातायात के बाधित होने के कारण ट्रेन में बहुत अधिक लोग सवार हो गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं