विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2016

कैमरून में ट्रेन पटरी से उतरी, 53 लोगों की मौत : सरकारी रेडियो

कैमरून में ट्रेन पटरी से उतरी, 53 लोगों की मौत : सरकारी रेडियो
कैमरून में एक यात्री ट्रेन से पटरी से उतर गई जिससे 53 लोगों की मौत हो गई (रॉयटर फोटो)
याओउंदे: कैमरून में एक यात्री ट्रेन से पटरी से उतर गई जिससे 53 लोगों की मौत हो गई. सरकारी रेडियो ने यह जानकारी दी है.

यात्रियों से खचाखच भरी यह ट्रेन राजधानी याओउंदे से दाउआला शहर जा रही थी. परिवहन मंत्री एदगार एलन मेबे नागू ने पहले बताया था कि सड़क यातायात के बाधित होने के कारण ट्रेन में बहुत अधिक लोग सवार हो गए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैमरून, याओउंदे, दाउआला, ट्रेन पटरी से उतरी, Cameroon, Train Derails
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com