विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2011

कैमरन ने हैकिंग प्रकरण पर जताया अफसोस

लंदन: फोन हैकिंग विवाद से घिरते ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के साथ शीर्ष पद पर काम कर चुके एंडी कॉलसन को अपना मीडिया सलाहकार नियुक्ति करने के फैसले पर माफी तो नहीं मांगी, लेकिन पूरे प्रकरण पर अफसोस जरूर जाहिर किया। उन्होंने कॉलसन का भी खुलकर बचाव किया। विपक्ष का हमले तेज होता देख बुधवार को कैमरन ने हाउस ऑफ कॉमन्स में अपन पक्ष रखा। मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक की बीस्काईबी से जुड़ी बोली के संदर्भ में कैमरन ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया और हैकिंग मामले के संदिग्ध नील वैलिस से उनका कोई लेनादेना नहीं है। हैकिंग विवाद से घिरे कॉलसन न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के पूर्व डिप्टी एडिटर हैं और हाल तक कैमरन के मीडिया सलाहकार थे। उनका बचाव करते हुए कैमरन ने कहा कि जब तक कॉलसन को दोषी करार नहीं दिया जाता, तब तक उन्हें निर्दोष समझा जाना चाहिए। अफ्रीका दौरे को बीच में छोड़कर स्वदेश लौटे कैमरन ने इस विवाद से खुद को अलग रखने की पूरी कोशिश की। उन्होंने कहा कि इस मामले पर वह फिलहाल माफी नहीं मांगेगे, लेकिन पूरे वाकये पर उन्हें अफसोस है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री की ओर से कॉलसन का बचाव उस वक्त किया गया है, जब एक दिन पहले ही संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए मर्डोक ने फोन हैकिंग विवाद की जिम्मेदारी स्वीकार करने से इनकार किया था। कॉलसन को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फोन हैकिंग, ब्रिटेन, डेविड कैमरन, रूपर्ट मर्डोक