
- कंबोडिया और थाईलैंड के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में हाल ही में झड़पें हुईं, जिससे तनाव बढ़ गया था.
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के नेताओं से युद्धविराम के लिए बातचीत की और अनुरोध किया था.
- थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री और कंबोडिया के प्रधानमंत्री ने युद्धविराम पर सहमति जताई है.
कंबोडिया और थाईलैंड के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है. कंबोडिया के प्रधानमंत्री ऑफिस के एक्स अकाउंट ने जानकारी दी है कि थाई पक्ष ने अमेरिकी राष्ट्रपति के युद्धविराम के अनुरोध पर सहमति जताई है. कंबोडिया और थाईलैंड के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में झड़पें गुरुवार को शुरू हुईं, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि उन्होंने कंबोडिया और थाईलैंड के नेताओं से दोनों पड़ोसी देशों के मध्य बढ़ते तनाव के बीच बात की है.
Samdech Thipadei Announces Positive News for the Armies and People of Cambodia and Thailand. The Thai Side Has Agreed to the US President's Request for a Ceasefire https://t.co/LHU3sMiarT
— PM's Office of Cambodia 🇰🇭 (@peacepalace_kh) July 27, 2025
राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट से थाईलैंड के साथ युद्ध रोकने के संबंध में बात की है. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई से भी बात की और युद्ध विराम तथा वर्तमान में जारी युद्ध को समाप्त करने का अनुरोध किया. ट्रंप ने वेचायाचाई के साथ बातचीत को बहुत अच्छा बताया और कहा, 'कंबोडिया की तरह थाईलैंड भी तत्काल युद्धविराम और शांति चाहता है.'
प्रधानमंत्री मानेट ने ट्रंप को बताया कि कंबोडिया दोनों सेनाओं के बीच तत्काल और बिना शर्त युद्धविराम को तैयार है और उन्होंने 24 जुलाई को हुई एक पूर्व चर्चा के दौरान मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम (वर्तमान में आसियान के अध्यक्ष हैं) को इस स्थिति से अवगत करा दिया था।
सुबह 7 बजे तक जारी थी गोलीबारी
इससे पहले थाईलैंड की राष्ट्रीय प्रसारण सेवा ने थाई सेना के सूत्रों के हवाले से बताया कि रविवार तड़के थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर गोलीबारी जारी रही. सिन्हुआ ने स्थानीय प्रसारक के हवाले से बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 6:40 बजे, कंबोडियाई तोप के गोले सुरिन प्रांत में एक नागरिक के घर पर गिरे. स्थानीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे तक भारी हथियारों की आवाजें छिटपुट रूप से सुनी जा सकती थीं. हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप से दोनों पक्षों की बातचीत के बाद दावा किया गया कि संघर्ष विराम पर बात सार्थक दिशा में आगे बढ़ गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं