Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
थाईलैंड में एक डबलडेकर बस एक ट्रक से टकरा गई और उसमें आग लग गई, जिससे 19 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए।
बैंकाक में नेशनल इन्स्टीट्यूट फॉर इमरजेंसी मेडिसिन के एक अधिकारी ने बताया कि 19 लोगों में से 18 की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि सुबह साराबुरी प्रांत में हुए इस हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं।
जब यह हादसा हुआ उस समय अंतरप्रांतीय बस बैंकॉक से रोई ऐट जा रही थी। बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि वास्तव में तीन वाहनों की भिड़ंत हुई। बस के पीछे आ रहा एक पिकअप ट्रक भी हादसे का शिकार हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं