विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2017

सेनेगल में टैंकर ट्रक से बस की टक्कर, हादसे में 18 लोगों की मौत

सेनेगल में टैंकर ट्रक से बस की टक्कर, हादसे में 18 लोगों की मौत
सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सेनेगल का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है, और इसके लिए खराब ड्राइविंग को जिम्मेदार ठहराया जाता है...
डकर: उत्तरी सेनेगल में एक बस के टैंकर ट्रक से टकराने पर 18 लोगों की मौत हो गई. दो दिन पहले भी एक सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसा सेंट लुइस शहर के पास एक राजमार्ग पर रविवार को हुआ, जब बस के आगे का टायर फटने से वह ट्रक में जा घुसी और उसमें आग लग गई.

सरकारी टेलीविजन आरटीएस और सेनेगल प्रेस एजेंसी एपीएस ने बताया कि 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और अन्य आठ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां तीन और लोगों की मौत हो गई.

गौरतलब है कि काओलैक के मध्य क्षेत्र में शुक्रवार को एक बस के मिनीबस से टकराने पर भी 12 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं मालेम होदर में 26 जनवरी को एक मिनी बस के टैंकर ट्रक से टकराने पर 17 लोग काल के गाल में समा गए थे.

सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सेनेगल का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है, और इसके लिए खराब ड्राइविंग को जिम्मेदार ठहराया जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेनेगल में सड़क हादसा, सड़क दुर्घटना, उत्तरी सेनेगल, बस-ट्रक की टक्कर, सेंट लुइस, Senegal Road Mishap, Road Accident, North Senegal, Bus-Truck Collision, Saint Luis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com