विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2013

पाकिस्तान में बस-ट्रक की टक्कर, 17 की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार शाम एक बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, करक जिले में इंडस राजमार्ग पर यात्रियों से भरी एक बस सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। बस में 30 यात्री सवार थे।

भीषण टक्कर की वजह से बस में आग लग गई। हादसे में 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान में बस दुर्घटना, Pakistan, Bus Accident In Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com