विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2022

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने की अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की. सुनक ‘प्रधानमंत्री प्रश्नकाल’ सत्र की तैयारी कर रहे हैं जो ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री के नेतृत्व की पहली बड़ी परीक्षा होगी.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने की अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की. सुनक ‘प्रधानमंत्री प्रश्नकाल' सत्र की तैयारी कर रहे हैं जो ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री के नेतृत्व की पहली बड़ी परीक्षा होगी. ‘बीबीसी' की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री सुनक ने बुधवार को दोपहर में ‘प्रधानमंत्री प्रश्नकाल' सत्र के दौरान विपक्षी नेता कीर स्टारमर का सामना करने से पहले अपने नये मंत्रिमंडल के साथ बैठक की. ‘प्रधानमंत्री प्रश्नकाल' सत्र ब्रिटेन की राजनीति में एक हाई-प्रोफाइल साप्ताहिक कार्यक्रम है, जो हर बुधवार को दोपहर में होता है जब हाउस ऑफ कॉमन्स की बैठक होती है.

लगभग आधे घंटे के लिए, प्रधानमंत्री को किसी भी विषय पर सांसदों के सवालों के जवाब देने के लिए कॉमन्स चैंबर में डिस्पैच बॉक्स में बुलाया जाता है. विपक्ष के नेता को छह प्रश्न पूछने को मिलते हैं. नये मंत्रिमंडल की एक तस्वीर भी जारी की गई, जिसमें सुनक पहली बार सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं. सुनक ने मंगलवार को मंत्रिमंडल में प्रमुख नियुक्तियों के साथ अपनी शीर्ष टीम पेश की. उन्होंने आर्थिक स्थिरता के लिए जर्मी हंट को वित्त मंत्री और भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री नामित किया.

निरंतरता को कायम रखने के इरादे से उन्होंने विदेश मंत्री के पद पर जेम्स क्लेवरली को बनाए रखा है जबकि वह सुनक के प्रति निष्ठावान नहीं माने जाते हैं. ब्रेवरमैन ने पिछले सप्ताह पद से इस्तीफा दे दिया था और उनके त्यागपत्र से ही ट्रस की प्रधानमंत्री की कुर्सी पर संकट गहरा गया था.

बिना प्रभार के मंत्री नादिम जाहावी ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर मंत्रिमंडल की बैठक के बाद रवाना होते हुए पत्रकारों से कहा कि पार्टी ‘‘बहुत, बहुत एकजुट'' है. सुनक ने प्रधानमंत्री के तौर पर ‘स्थिरता और एकता' को प्राथमिकता देने का वादा किया है. उन्होंने पार्टी की विभिन्न इकाई के लोगों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करके कंजरवेटिव को एकजुट करने का प्रयास किया है. खबर के अनुसार हालांकि, लेबर पार्टी ने ब्रेवरमैन को दोबारा नियुक्त करने के फैसले की आलोचना की है. खबरों के मुताबिक डेटा उल्लंघन के आरोपों की वजह से पद से इस्तीफा देने के महज छह दिनों के भीतर उन्हें दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.सुनक की पहली कैबिनेट बैठक ब्रेवरमैन को फिर से गृह मंत्री नियुक्त करने की आलोचना के बीच हुई.

विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने गृह मंत्री के पद पर ब्रेवरमैन को फिर से नियुक्त करने के प्रधानमंत्री सुनक के फैसले का बचाव किया है. ट्रस के प्रधानमंत्री के तौर पर अंतिम दिनों में ब्रेवरमैन को डेटा उल्लंघन के दो मामलों को लेकर पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था.

क्लेवरली ने कहा, ‘‘उन्होंने (ब्रेवरमैन) कहा कि उन्होंने गलती की और उसके लिए माफ़ी मांगी.'' उन्होंने कहा कि ब्रेवरमैन ने गृह मंत्रालय में रहते हुए अपराध पर नकेल कसने और सीमाओं को सुरक्षित करने का वादा किया है.

यह पूछे जाने पर कि क्या सुनक को सत्ता हासिल करने में मदद करने वाले सौदे के परिणामस्वरूप ब्रेवरमैन पद पर वापस आयी हैं, क्लेवरली ने कहा कि सुनक नवीनतम कंजर्वेटिव नेतृत्व मुकाबले के दौरान ‘‘बहुत बहुत आगे थे.'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि उन्हें किसी विशेष व्यक्ति के अनुमोदन की आवश्यकता थी.''

ये भी पढ़ें- 

PM ऋषि सुनक ने UK के गृह मंत्री के रूप में सुएला ब्रेवरमैन की पुननियुक्ति का किया बचाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com