विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2015

ललित मोदी की मदद करने के आरोप में जांच के घेरे में ब्रिटिश सांसद कीथ वैज

ललित मोदी की मदद करने के आरोप में जांच के घेरे में ब्रिटिश सांसद कीथ वैज
लंदन: ब्रिटेन में सबसे लंबे समय से सांसद रहे भारतीय मूल के नेताओं मे से एक कीथ वैज को देश के संसदीय वाचडॉग की जांच का सामना करना पड़ सकता है। आईपीएल के विवादास्पद पूर्व आयुक्त ललित मोदी की आव्रजन याचिका में हस्तक्षेप करके हितों के टकराव के आरोप में यह जांच हो सकती है।

‘संडे टाइम्स’ के मुताबिक वैज ने निजी तौर पर ब्रिटेन की वीजा और आव्रजन महानिदेशक सारा रैपसन को चिट्ठी लिखी, जो लंदन में रह रहे मोदी के मामले में तेजी लाने की कोशिश थी। समाचार पत्र ने कहा कि वैज उस समय हाउस ऑफ कामंस की प्रभावशाली ‘होम अफेयर्स सिलेक्ट कमिटी’ के अध्यक्ष थे और उनकी भूमिका रैपसन और उनके विभाग के काम की समीक्षा करना था।

वैज ने हालांकि किसी तरह के गलत कार्य या हितों में टकराव से इनकार किया है और कहा कि उन्होंने मोदी के मामले को उनकी मदद मांगने वाले अन्य लोगों के मामले की तरह ही लिया।

कंजर्वेटिव सांसद एंड्रयू ब्रिडगेन ने अब ब्रिटेन की संसदीय मानक आयुक्त कैथरीन हडसन को चिट्ठी लिखकर उनसे यह जांच करने की अपील की है कि वैज ने सांसद की आचार संहिता तोड़ी है या नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, सांसद, कीथ वैज, संसदीय वाचडॉग, आईपीएल, ललित मोदी, British MP, Lalit Modi, Immigration
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com