विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2012

ब्रिटिश पत्रकार रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार

लंदन: एक ब्रिटिश समाचार पत्र के चार पूर्व और वर्तमान पत्रकारों को रिश्वत के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी (29) को भी लंदन स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया, जहां वह तैनात था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने 'स्काई न्यूज' के हवाले से शनिवार को कहा कि गिरफ्तार पत्रकारों में 'द सन' के समाचार प्रमुख क्रिस फेरो (42), अपराध संवाददाता माइक सुलिवेन (48), पूर्व प्रबंध सम्पादक ग्राहम डडमैन (48) और पूर्व डिप्टी एडिटर फरगुस शानाहन (56) शामिल हैं।

पुलिस ने सूचना के लिए किए गए अवैध भुगतानों की एक जांच के तहत लंदन में आरोपी पत्रकारों के घरों और कार्यालयों की तलाशी ली। मडरेक के न्यूज कॉरपोरेशन ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

न्यूज कॉरपोरेशन की ब्रिटिश इकाई, न्यूज इंटरनेशनल 'सन', 'द टाइम्स' और 'संडे टाइम्स' को प्रकाशित करती है। यह संस्था 'न्यूज ऑफ द वर्ल्ड' समाचार पत्र को भी प्रकाशित करती है, जिसे फोन हैकिंग के कई मामलों के खुलासे के बाद बंद कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Britian, Journalists Arrested For Bribery, London, Rupert Murdoch, रुपर्ट मर्डोक, लंदन, घूस का आरोप, पत्रकार