
ब्रिटिश एयरवेज 12 हजार लोगों की नौकिरयों में
लंदन:
कोरोनावायरस की वजह से दुनिया में 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 30 लाख लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं. कोरोना की वजह से दुनिया के ज्यादातर देशों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. लाखों लोगों की नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है. इस बीच ब्रिटिश एयरवेज ने लगभग 12 हजार नौकरियों में कटौती करने की बात कही है.
बता दें कि ब्रिटिश एयरवेज छह घरेलू उड़ानों सहित 160 से अधिक स्थलों पर उड़ान भरती है. यह कुछ एयरलाइनों में से एक है जो सभी छह स्थायी रूप से बसे हुए महाद्वीपों के लिए उड़ान भरता है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं