विज्ञापन
This Article is From May 24, 2013

ब्रिटिश जेट विमानों ने पाकिस्तानी विमान को घेरा, दो गिरफ्तार

ब्रिटिश जेट विमानों ने पाकिस्तानी विमान को घेरा, दो गिरफ्तार
लंदन: मैनचेस्टर जा रहे एक पाकिस्तानी यात्री विमान द्वारा बीच हवा में ‘सुरक्षा अलर्ट’ देने के बाद विमान को खतरे में डालने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

विमान द्वारा ‘सुरक्षा अलर्ट’ के बाद ब्रिटेन के वायुक्षेत्र में उड़ान भर रहे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के इस विमान को ब्रिटिश लड़ाकू जेट विमानों ने अपने सुरक्षा घेरे में लेकर एक विशेष आतंकवाद-निरोधक हवाई अड्डे पर उतारा ।

एसेक्स पुलिस ने कहा कि एक विमान को खतरे में डालने के शक के आधार पर दो अज्ञात लोगों को पकड़कर विमान से उतारा गया है।

लाहौर से आए पीआईए के इस बोइंग 777 विमान के साथ-साथ रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) के दो लड़ाकू विमान भी चल रहे थे। पीआईए का विमान ब्रिटेन के एक विशेष आतंकवाद-निरोधक हवाई अड्डे स्टैंसटेड में उतारा गया।

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘आरएएफ के टायफून विमान इसलिए भेजे गए ताकि वे ब्रिटिश वायुक्षेत्र में एक यात्री विमान की संलिप्तता से संबंधित मामले की जांच करे और जानकारी मिलने के बाद साझा की जाएगी।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन के जेट विमान, पाकिस्तान के विमान, Britain, Fighter Jets, Pak Plane