विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2014

ऑपरेशन ब्लू स्टार में ब्रिटिश भूमिका का फिलहाल कोई सबूत नहीं: कैमरन

ऑपरेशन ब्लू स्टार में ब्रिटिश भूमिका का फिलहाल कोई सबूत नहीं: कैमरन
लंदन:

ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने बुधवार को कहा कि साल 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार में ब्रिटेन के विशेष सुरक्षा बल की भूमिका का फिलहाल कोई सबूत नहीं है।

कैमरन ने संसद में कहा, 'मैं जांच के नतीजे को लेकर पूर्वाग्रही नहीं होना चाहता, लेकिन इतना कहना चाहूंगा कि अब तक कोई ऐसा सबूत नहीं मिला है जो उस वक्त के भारतीय सैन्य कमांडरों के उस रुख के विरोधाभासी हो कि इस ऑपरेशन की जिम्मेदारी भारतीय सेना की थी।'

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने यह बयान उस वक्त दिया जब विपक्षी संसदों ने दावा किया कि यहां की विशेष सुरक्षा सेवा (एसएएस) के कमांडरों ने अमृतसर में सिख चरमपंथियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में मदद की थी।

कैमरन ने कहा, 'मेरा मानना है कि यहां यह बात रखना महत्वपूर्ण है, लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है कि हम इसकी तह में जाएं।.. आधिकारिक जांच के तथ्यों को सार्वजनिक किया जाएगा।'

कैमरन ने कैबिनेट सचिव जेरेमी हेवुड से जांच के लिए कहा है। इससे पहले कुछ गोपनीय दस्तावेज सार्वजनिक हुए थे जिनसे पता चलता है कि ब्रिटेन के विशेष सुरक्षा बल ने अभियान में भारतीयों को सलाह दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑपरेशन ब्लू स्टार, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, ऑपरेशन ब्लू स्टार में ब्रिटेन की भूमिका, स्वर्ण मंदिर, Operation Blue Star, British PM David Cameron, Golden Temple
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com