विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2013

भारत के साथ सुरक्षा सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है ब्रिटेन

लंदन: ब्रिटेन के एक मंत्री ने कहा है कि उनका देश सुरक्षा और खुफिया जानकारी के क्षेत्र में भारत तथा अन्य एशियाई देशों के साथ सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है।

ब्रिटिश गृह कार्यालय में सुरक्षा मामलों के मंत्री जेम्स ब्रोकेनशाइर ने कहा, हम भारत तथा अन्य एशियाई देशों के साथ सुरक्षा एवं खुफिया जानकारी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के इच्छुक हैं। दो दिवसीय सुरक्षा एशिया 2013..एशियाई गृह सुरक्षा, रक्षा एवं आतंकवाद निरोधक सम्मलेन में ब्रोकेनशाइर ने कहा कि 2012 के ओलिंपिक और पैरालंपिक खेलों के बाद, ब्रिटेन के पास साझा करने के लिए उल्लेखनीय अनुभव है।

मंगलवार शाम संपन्न हुए सम्मेलन में भारत, बांग्लोदश, नेपाल, चीन, कजाकिस्तान, ओमान, कतर, बहरीन, आबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात, मालावी, इथिओपिया, जॉर्डन, लेबनान, इंडोनेशिया तथा अन्य देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, ब्रिटेन-भारत संबंध, सुरक्षा सहयोग, Britain, India-Britain Relationship