विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2020

ब्रिटेन का यूरोपीय संघ के साथ 47 साल पुराना रिश्ता खत्म, PM बोरिस जॉनसन बोले- हो रही नई शुरूआत

शनिवार सुबह भारतीय समयानुसार करीब 4:30 बजे ब्रिटेन (Britain) आधिकारिक तौर पर यूरोपीय संघ (European Union) से अलग हो गया. ब्रसेल्स में EU के संस्थान से ब्रिटेन का झंडा हटा दिया गया है.

ब्रिटेन का यूरोपीय संघ के साथ 47 साल पुराना रिश्ता खत्म, PM बोरिस जॉनसन बोले- हो रही नई शुरूआत
PM बोरिस जॉनसन ने इसे बदलाव का पल बताया. (फाइल फोटो)
लंदन:

शनिवार सुबह भारतीय समयानुसार करीब 4:30 बजे ब्रिटेन (Britain) आधिकारिक तौर पर यूरोपीय संघ (European Union) से अलग हो गया. ब्रसेल्स में EU के संस्थान से ब्रिटेन का झंडा हटा दिया गया है. यूरोपीय संघ की 47 साल पुरानी सदस्यता से अलग होने पर ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में जश्न मनाया जा रहा है, वहीं एक समूह इससे नाराज भी है. यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने एक वीडियो जारी कर कहा कि जिन लोगों ने साल 2016 में इस अभियान का नेतृत्व किया था, यह उनके लिए एक 'नई सुबह' होगी. बहुत से लोगों के लिए यह आशा और उम्मीद का एक हैरानी भरा पल है, जिसके बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था. उन्होंने आगे कहा कि ब्रिटेन ने EU को छोड़ देश को एक असाधारण मोड़ दिया है. आइए अब हम सब साथ मिलकर उन सभी मौकों का लाभ उठाएं, जो ब्रेक्जिट लेकर आएगा. अब इससे पूरे ब्रिटेन की क्षमता को नया बल मिलेगा.

ब्रेक्जिट को लेकर जनमत संग्रह के करीब साढ़े तीन साल बाद ब्रिटेन EU से अलग हो गया. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस अवसर पर राष्ट्र के नाम संदेश दिया. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट में एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया गया था. इसे ब्रिटेन के EU से अलग होने के आधिकारिक समय से एक घंटे पहले जारी किया गया. कंजरवेटिव पार्टी के नेता जॉनसन पिछले साल ब्रेक्जिट कवायद को आखिरी मुकाम तक पहुंचाने के संकल्प के साथ देश के प्रधानमंत्री बने थे. उन्होंने इसे देश की नई शुरूआत के लिए ऐतिहासिक पल बताया है. उन्होंने कहा, 'ये बदलाव का पल है. सरकार के तौर पर हमारा काम इस देश को एकजुट रखना और इसे आगे ले जाना है. सबसे महत्वपूर्ण चीज ये है कि आज की रात कोई अंत नहीं बल्कि ये एक नई शुरूआत का समय है.'

UK Elections: एग्जिट पोल में पीएम बोरिस जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी को स्पष्ट बहुमत

बताते चलें कि उत्तरी इंग्लैंड के संडरलैंड शहर ने ही जून 2016 में EU से बाहर निकलने को समर्थन देने की घोषणा की थी. साल 1973 में यूरोपीय संघ में शामिल हुए ब्रिटेन ने 47 साल बाद इस समूह को अलविदा कहा है. इस तरह, अब EU 27 देशों वाला समूह होगा. EU प्रमुखों ने इस बारे में कहा कि इसका तत्काल बदलाव महसूस नहीं होगा क्योंकि इस हफ्ते मंजूर EU-ब्रिटेन समझौते में 11 महीने का संक्रमण काल निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि ब्रिटिश नागरिक 31 दिसंबर तक EU के सदस्य देशों में काम कर सकेंगे और कारोबार आदि कर सकेंगे और EU के सदस्य देशों के नागरिक भी 31 दिसंबर तक ब्रिटेन में काम और कारोबार कर सकेंगे, लेकिन अब ब्रिटेन का यूरोपीय संघ की संस्थाओं में प्रतिनिधित्व नहीं होगा. ब्रेक्जिट समर्थक ब्रिटेन के अलग होने पर जश्न मना रहे हैं लेकिन EU नेताओं ने कहा कि ब्रिटेन के बाहर होने पर उन्हें दुख है. उन्होंने कहा, 'गत कुछ वर्षों में हम एक देश, एक संस्था और लोग के रूप में नजदीक आए. यही वजह है कि यूरोप के सदस्य देश इससे जुड़ेंगे और साझा भविष्य का निर्माण करेंगे.'

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट ने संसद को बहाल किया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com