विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2013

ब्रिटेन में पूरे उत्साह से मनाई गई दिवाली

लंदन:

ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ रविवार को दिवाली का त्योहार मनाया।

प्रवासी भारतीयों ने अच्छाई की बुराई पर जीत के तौर मनाए जाने वाले इस त्योहार के अवसर पर मिठाइयां बांटी और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। दीपावली के उपलक्ष्य में पटाखे और आतिशबाजियां चलाई गई।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने दिवाली की बधाई देते हुए कहा, ‘मैं ब्रिटेन और विश्वभर के लोगों को दिवाली और बंदी छोड़ दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘हालांकि दिवाली और बंदी छोड़ (सिख दिवाली) का मूल अलग-अलग है, लेकिन इन दोनों त्योहारों का वैश्विक संदेश एक ही है। ये निराशा पर आशा, अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक हैं।’

कैमरन ने ब्रिटेन के विकास में योगदान देने के लिए हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध समुदायों की प्रशंसा की।

इससे एक दिन पहले प्रवासी भारतीय हिंदुजा भाइयों ने अपने निवास पर दिवाली के उपलक्ष्य में पार्टी का आयोजन किया जिसमें कई जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन में दिवाली, दीपावली, Diwali In Britain, Deepawali In Britain